September 21, 2024

उत्तराखंड वन विकास निगम की अगुवाई में काण्डली ने किया बृहद बृक्षारोपण

हरिद्वार । आज चिड़ियापुर डिपो प्रथम, चिड़ियापुर डिपो द्वित्तीय, विक्रय प्रभाग कोटद्वार, उत्तराखंड वन विकास निगम के तत्वावधान में एक पेड मां के नाम
के तहत विभिन्न प्रजाति के 200 पेड शोभकार व छायादार, के लगाये गए।

इस अवसर पर निगम के कानदली ने कहा कि पेड़ इस पृथ्वी के श्रंगार हैं। और यदि मानव जाति इसपर ज्यादा से ज्यादा अपनी संस्कृति व सभ्यता को जिंदा रखना चाहती हैं तो मानव जाति को इस परम्परागत फार्मूले पर चलना ही पड़ेगा।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी चिड़ियापुर रेंज, वन क्षेत्राधिकारी रेस्क्यू सेन्टर,उनके स्थानीय कर्मचारी , हरिद्वार वन प्रभाग, डिपो अधिकारी , चिड़ियापुर प्रथम, डिपो अधिकारी चिड़ियापुर द्वित्तीय, और उनके कर्मचारी, स्थानीय वन गुजर, व कांवडियों के द्वारा लगाए गए।