September 16, 2024

प्री थल सेना कैंप का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया


रुड़की । ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी ने 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित प्री थल सेना कैंप द्वितीय का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे ऑल इंडिया थल सेना शिविर में प्रतिभाग करने वाले 91 कैडेट्स के दल के प्रशिक्षण एवं वैक्सीनेशन आदि से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। शनिवार को एक विश्व विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ब्रिगेडियर नेगी ने कैडेट्स को दी जाने वाली किट तथा गतिविधियों की बारीकी से जांच की। ग्रुप कमांडर ने कहा कि कैंप के दौरान आयोजित होने वाली शारीरिक, मानसिक, खेलकूद एवं साहसिक गतिविधियों में योग्यता दिखाने का सुनहरा अवसर कैडेटस को मिलता है, जिनसे उनका व्यक्तित्व निखरता है। एनसीसी के माध्यम से एक कैडेट के अच्छे गुण विकसित होते हैं। ब्रिगेडियर सबल सिंह नेगी ने कैम्प कमांडेंट कर्नल रामाकृष्णन रमेश, डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले कर्नल अमन कुमार सिंह के प्रयासों की प्रशंशा की। इस अवसर पर सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट केदार सिंह रावत, कैम्प कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैप्टन विशाल शर्मा, अपर्णा शर्मा, सुमित चौहान, फर्स्ट ऑफिसर जगदीप कुमार उनियाल, थर्ड ऑफिसर पंकज बेंजवाल , थर्ड ऑफिसर रवीना चौहान, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, सूबेदार पंकज पाल, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, मीनाक्षी बिष्ट, सुभाष, राजवीर, सुनील, अश्वनी, लोकेन्द्र आदि मौजूद रहे।