पौड़ी में मूल निवास, भू-कानून को लेकर धरना
पौड़ी । मूल निवास, भू कानून समन्वय समिति की रैली को समर्थन देते हुए रविवार को पौड़ी में हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर विभिन्न संगठनों ने धरना दिया। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने सरकार से मूल निवास, भू कानून व स्थाई राजधानी गैरसैंण घोषित करने की मांग उठाई। रविवार को पौड़ी में नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति, कांग्रेस, व्यापार सभा आदि संगठनों ने प्रदेश में मूल निवास, भू कानून लागू करने और गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रदेश में मूल निवास, भू कानून को लागू करने व गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। कहा कि मूल निवास लागू नहीं होने से बाहरी लोग राज्य में अवैध कब्जा कर रहे है। सशक्त भू कानून नहीं होने से भूमाफिया प्रदेश में अपना डेरा जमा रहे है। कहा कि मूल निवास, भू कानून समन्वय समिति की रैली को समर्थन देते हुए धरना दिया गया है। जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने में नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, सचिव गबर सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, व्यापार सभा के सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी, अनीता रावत, गिरीश बड़थ्वाल, योगेंद्र कुमार, राहत हुसैन, बिमल नेगी, आदि शामिल रहे।