पुलिस अधीक्षक कोंडे को बागेश्वर पुलिस ने दी भावभीनी विदाई
बागेश्वर । आज श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे (IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के जनपद बागेश्वर से पुलिस अधीक्षक जनपद रुद्रप्रयाग स्थानान्तरण होने पर उनके सम्मान में पुलिस लाईन बागेश्वर में समस्त थाना, चौकी/शाखा प्रभारी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय स्टाफ की उपस्थित में भाव-भीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्म0गणों द्वारा आदेश-निर्देशों का पालन कर कतर्व्यनिष्ठता एवं टीम वर्क के साथ किये गये कार्यों की सराहना की गयी।
श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पद पर रहते हुए जनपद को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही, उनके द्वारा देश के भविष्य युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त जनपद स्तर पर लगातार जनगागरुकता अभियान चलाकर जनपद के सभी विद्यालयों, कॉलेजों, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों में जाकर आवश्यक जानकारी/साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधि0/कर्मगणों द्वारा श्री कोंडे को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया।
उक्त समारोह कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कंडारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी, निरीक्षक अभिसूचना श्री विजय मठपाल, निरीक्षक दूर संचार श्री अजय पाण्डे, निरीक्षक श्री सलाउद्दीन प्रभारी SOG, निरीक्षक TR बगरेठा सहित समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अधि0/कर्मगण एवं जनपद बागेश्वर के वृक्ष प्रेमी श्री किशन सिंह मलड़ा आदि उपस्थित रहे।