November 23, 2024

स्वास्थ्य विभाग को मिले 197 सीएचओ


देहरादून । स्वास्थ्य विभाग को 197 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिल गए हैं। एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इन सभी चयनित सीएचओ की आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनाती दी जाएगी। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) में शत प्रतिशत सीएचओ की तैनाती का लक्ष्य रखा गया है। चयनित अभ्यर्थियों में से अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर 17, चमोली 16, चम्पवात पांच, देहरादून 40, हरिद्वार 22, नैनीताल 14, पौड़ी 31, पिथौरागढ़ 12, रूद्रप्रयाग दो, टिहरी एक, यूएसनगर 15 और उत्तरकाशी के लिए छह अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। पिछले साल 1683 पदों के सापेक्ष 1515 सीएचओ की तैनाती की गई थी। कुछ अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग अधिकारी के पद पर होने से सीएचओ के पद रिक्त हो गये थे। इन्हें दूसरी काउंसलिंग से भरा गया।
विभाग को 197 सीएचओ मिलने से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी। सरकार का लक्ष्य सभी 1683 पदों के सापेक्ष सीएचओ की तैनाती कर आम लोगों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है।   – डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री