भालू के हमले से घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम
उत्तरकाशी । मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव बिहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र स्थित ओसला गांव में शनिवार शाम को भालू के हमले में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के ओसला गांव निवासी 20 वर्षीय चैन दास पुत्र रकम दास अपने खेतों में काम करने गया था। इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। व्यक्ति के चिलाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह व्यक्ति को भालू से छुड़वाया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को डंडी कंडी के सहारे ओंसला से 14 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर तालूका पहुंचाया। यहां से 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह रावत ने बताया कि घायल ने देहरादून में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।