December 23, 2024

40 महिलाओं को मिला ग्लोबल वूमन अचीवर्स अवार्ड

देहरादून ( आखरीआंख समाचार )  स्कूल एजुकेशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम्स (सीज) ने होटल रमाडा में ग्लोबल वूमन अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया। इस दौरान देश भर की 40 महिलाओं को पुरस्कार दिए गए। इस पुरस्कार समारोह में मुंबई, जयपुर, रांची, नागपुर, पंजाब, गुड़गांव, पुणे, हैदराबाद और देहरादून सहित विभिन्न शहरों से महिलाओं को पुरस्कार दिए गए।
पुरस्कार एक्स डिप्टी मेयर पुणे डॉ शंकर राव टोडकर, मिसेस वर्ल्डवाइड 2017 टीना बख्शी, अध्यक्ष राज्य आयोग उत्तराखंड विजया बर्थवाल, सलाहकार रेडियोलॉजिस्ट राजश्री वानगे और सीज निदेशक रीना त्यागी द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सीज रीना त्यागी के सबका अभिनन्दन किया।उसके उपरान्त सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। भरतनाट्यम नर्तकी वीना अग्रवाल द्वारा शानदार नृत्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। लाइफ टाइम अचीवमेंट इन थिएटर का अवार्ड मुंबई की महाबानू मोदी कोतवाल को प्रदान किया गया, पुणे से डॉ जयश्री शंकर टोडकर को श्ए वुमन ऑफ सब्स्टेंस एंड डेडिकेशन के खिताब से सम्मानित किया गया, श्द इम्मपेकेबल अचीवरश् पुरस्कार हैदराबाद से शची महेश्वरी को दिया गया, श्द सर्वाइवर एंड फाइटर अवार्ड नागपुर से ज्योति धवले को प्रदान किया गया, श्द यंग स्टारश् का अवार्ड मुम्बई की रुचिता महेश्वरी को, श्द लाइफ टाइम अचीवमेंट इन डांसश् का अवार्ड देहरादून की वीना अग्रवाल को दिया गया जबकि द इनोवेटिव  एजुकेटर का पुरस्कार गुजरात से हर्षा गिरीश रमैया को प्रदान किया गया।
नजीबाबाद की राखी आनंद अग्रवाल को श्द लेडी विद ए गोल्डन हार्टश् की उपाधि से सम्मानित किया गया, मुंबई की आरती अरुलदास को श्द क्रिएटिव शेफश् के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया, रांची की नताशा पल्लवी को श्द एजुकेटर विद विंग्सश् की उपाधि दी गई , गाजियाबाद की नीरू जोशी को श्ए विजनरी विद ए मिशनश् की उपाधि प्रदान की गई, दिल्ली की शिखा बंसल को द एडुप्रीनुर सर्वाइवरश् का पुरस्कार दिया गया, रांची की रीमा सेखसरिया को श्द साइकिक सोलश् का खिताब दिया गया। बोइसोर की अनाहिता नाजमी को द ब्रेव हार्ट की उपाधि से सम्मानित किया गया, मुंबई की श्रुति पंडित को श्ए टेक्निकल माइंड एंड ए सोशल हार्टश् की उपाधि दी गई, पश्चिम पंजाब की अर्चना गाबा को एडुप्रेनुर विद अ विजन के लिए सम्मानित किया गया, नागपुर से मीना चैहान को ए नोबल स्टार की उपाधि प्रदान की गई, जबकि गुड़गांव की प्रिया चैहान को द परफेक्ट रिफॉर्मर के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न उपाधियों से सम्मानित होने वाली महिलाओं में एकता मिढ़ा, किमी जुनेजा, शगुन खन्ना, अदिति कुमार, कोमल बत्रा, मंजू घई, रागिनी कौल, मालिनी सिंह, महालक्ष्मी मोहन, रेनू टंडन, श्वेता दुबे, मिथिला देसाई, पूजा मल्होत्रा, प्राची कंडवाल, नवनीत जैन, नैना जैन, तृप्ति गुप्ता, अनुषा गुप्ता, प्रियंका मेहता और शहनाज शेख शामिल रहीं। मौके पर बोलते हुए, निर्देशक सीज रीना त्यागी ने कहा, “ श्ग्लोबल वूमेन अचीवर्स अवार्ड’ का उद्देश्य उन महिलाओं को सम्मानित करना है जो अपने जीवन कई कठिन पड़ाव से गुजर चुकी हैं और उसके बावजूद कामयाब हैं।” पुरस्कार समारोह के दौरान महिलाओं के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में लैंगिक असमानता और चुनौतियों पर दो पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। आरती अरुलदास द्वारा श्लॉक स्टॉक एंड हॉट पॉट ’पर एक छोटी कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का समापन आसरा ट्रस्ट के छात्रों द्वारा समूह गान प्रस्तुति के साथ हुआ।