October 23, 2024

प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करने का एक और आरोपी गिरफ्तार


रुद्रपुर ।प्लॉट के विवाद में कार से प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करने के एक और आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पहले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जनपद रोड फुलसुंगा निवासी राजू पुत्र तेजराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आरोप है कि 23 सितंबर को नारायण कॉलोनी के पास प्लॉट के विवाद में कार सवार सात युवकों ने उनका अपहरण कर लिया। उन्हें एक कार में बैठाकर फुलसुंगा स्थित एक संगठन के कार्यालय में ले जाया गया। आरोप है कि यहां उनकी आरोपियों ने पिटाई की। वहीं पुलिस से शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसी दिन देर रात घटना में शामिल थाना ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर एक निवासी योगेश यादव पुत्र दिलीप यादव और अतुल ठाकुर पुत्र जोगेन्द्र सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार भी बरामद कर ली गई थी। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि जांच में वनखंडी फेस 1 निवासी विनय वीर सिंह पुत्र विजय का नाम भी सामने आया। रविवार को उसे भी फर्नीचर हाउस के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।