October 7, 2024

जूनियर हाईस्कूल रौल्याना में हुआ आर्ट और क्राफ्ट का प्रशिक्षण

बागेश्वर गरुड । जनपद बागेश्वर के विकास खण्ड गरूड़ का विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रौल्याना जो निरंतर नवाचारी क्रियाकलाप करता है वहां माह अक्टूबर के पहला दिन आर्ट और क्राफ्ट के नाम रहा। प्रधानाध्यापक नीरज पन्त ने कहा कि क्राफ्ट और स्थानीय शिल्प हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर से आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षित अंग्रेजी भाषा शिक्षक भाष्कर पन्त ने क्राफ्ट क्लाथ से विभिन्न प्रकार की फ्लावर मेकिंग कार्यशाला सम्पन्न कराई। शिक्षक पन्त ने कार्यशाला में समझाया और करके दिखाया कि जब हम कोई क्राफ्ट,चित्र या ऐपण बनाते हैं तो उनकी प्रकृति को लेकर हमारी समझ और संवेदनशीलता तो बढ़ती ही है साथ ही सोचने का नया नज़रिया भी मिलता है जो उनके भविष्य के लिए मददगार होता है।

इस अवसर पर शिक्षक भाष्कर पन्त, दीपक पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मदन गिरी, नंदन गिरी, मीरा गोस्वामी, हिमानी मेहरा, हरेन्द्र गिरी, सोना गोस्वामी, हेमा गोस्वामी, दिव्या बोरा, पवन गिरी, हर्ष, किरन, भूमिका, अंजली,हेमा, नितिन सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।