October 7, 2024

बागेश्वर पुलिस ने मनायी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती , ली अहिंसा एवं शांति / स्वच्छता की शपथ


बागेश्वर । श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सत्य व अहिंसा की शपथ दिलात हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों व बलिदानों का स्मरण किया गया, बताया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पूरे विश्व में शान्ति व अहिंसा के लिए विख्यात हैं, हम सभी को सदैव उनके आदर्शों पर चलते हुये हिंसा को त्यागकर अहिंसा व शान्ति का मार्ग अपनाना चाहिए। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर जी के आदर्शों को याद करते हुये बताया गया कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्टता के प्रतीक हैं वह हम सभी के लिए आदर्श हैं, उन्होने हमेशा देश को सर्वोपरि समझते हुये अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी व समर्पण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में पुलिस कार्यालय / समस्त थाना प्रभारियों/फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने प्रांगण में महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण व माल्यार्पण किया गया तथा अपने अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारी गणों को अहिंसा एवं शान्ति/स्वच्छता के लिये प्रतिज्ञा व शपथ दिलाते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई ।
साथ ही जनपद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में पुलिस लाइन और शाखा कार्यालयों/ थाना/चौकी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। जिसमें समस्त कार्मिको द्वारा पुलिस प्रागण के साथ-साथ आस पास के मार्गो में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिस दौरान आम जनमानस को जागरुक करते हुए बताया कि स्वच्छता एक ऐसा महत्वपूर्ण अभियान है जो स्वयं, समाज, और पर्यावरण के लिए फायदेमंद है। स्वच्छता के महत्व: स्वस्थ रहने का माध्यम: स्वच्छता अपनाकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है।इसलिये सभी अपने-अपने घरों, आस-पास परिसर में साफ-सफाई रखने, कुड़े को निर्धारित स्थान पर डालकर शहर को साफ-स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जनपद बागेश्वर समस्त थाना/ चौकी /शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।