October 18, 2024

तिलक जोशी ने 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किया अपने नाम

देहरादून । 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक 19वी उत्तराखंड इंटर स्कूले/इंटर कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन राणा इंस्टिट्यूट ऑफ़ शूटिंग स्पोर्ट्स मझोन देहरादून मे किया गया हैं इस प्रतियोगिता मैं राज्य भर के 500 से अधिक निशानेबाज प्रीतिभाग किया हैं। नैनीताल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कालाकोटी जी ने बताया के जनपद से भी इस बार 15 से अधिक निशानेबाज प्रतिभाग किया हैं इंटर कॉलेज शूटिंग चैंपियनशिप मे नैनीताल के तिलक जोशी ने 50 मीटर .22 फ्री पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया वही जनपद के यशराज सिंह बिष्ट ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए .177 10 मीटर एयर पिस्टल issf मैन वार्ड में रजत पदक एवं .22 फ्री पिस्टल जूनियर मैन इवेंट हैँ कांस्य पदकअपकने नाम किया। 19वी उत्तराखंड राज्य इंटर स्कूल /इंटर कॉलेज निशानेबाजी प्रतियोगिता से नैनीताल जनपद के आर्यन सिंह कालाकोटी, राज सूर्यवंशी, शिवम कर्नाटक, वैष्णवी चंगेठा, निष्ठा गुर्रानी के साथ 12 से अधिक निशानेबाजो ने 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 43वी नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।पंकज कालाकोटी व गनेश चंद्र जोशी ने बधाई दी