हिंडोलाखाल में पॉलिटेक्निक के छात्रों को अन्यत्र शिफ्ट करने पर भड़के कांग्रेसी
नई टिहरी । जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने शनिवार को हिंडोलाखाल में संचालित पॉलीटेक्निक से इलेक्ट्रिकल ट्रेड को बंद किये जाने और मैकेनिकल ट्रेड के विद्यार्थियों को अन्यत्र शिफ्ट करने के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने मामले को लेकर संस्थान प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री और पॉलीटेक्निक निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि साल 2015 से हिंडोलखाल पॉलीटेक्निक में इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल ट्रेड संचालित किए जाते रहे हैं, लेकिन पिछले वर्ष क्षेत्रीय विधायक एवं पॉलीटेक्निक निदेशक की मनमानी से यहां इलेक्ट्रिकल ट्रेड बंद किया गया। वहीं इस वर्ष मैकेनिकल ट्रेड के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक फार्मेसी ट्रेड आने पर अपनी पीठ थपथपाते हैं लेकिन जब इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ट्रेड बंद हो जाता है तो उस पर चुप्पी साथ लेते हैं। यह उनकी नाकामी को दर्शाता है। ब्लॉक अध्यक्ष शशि प्रकाश भट्ट ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार के विधायक, सांसदों द्वारा पहले एनसीसी अकादमी को पौड़ी शिफ्ट किया गया और फिर अब हिंडोलाखाल में स्थित पॉलीटेक्निक को बंद करने की साजिश कर रही है। संगठन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इलेक्ट्रिकल ट्रेड को पुन खोलने एवं मैकेनिकल ट्रेड के विद्यार्थियों को अन्यत्र शिफ्ट न कर हिंडोलाखाल पॉलीटेक्निक में शिक्षण कार्य संचालित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, यदि डबल इंजन भाजपा सरकार जनहित की मांगों को नहीं मानती है तो वह उग्र जनांदोल को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में सेवा दल जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंद, डॉ. जितेंद्र उनियाल, प्रेम चंद, गणेश झिल्डियाल, रामलाल नौटियाल, मनवीर सिंह, राजेंद्र भंडारी, राजेंद्र सिंह रावत, आशीष पंवार, विनोद रौथाण, सुभाष लिंगवाल, अजय कुमार, मंगल सिंह रौथाण, बीर सिंह, हेमंत भट्ट, रमेश चंद उनियाल, जयंती प्रसाद उनियाल आदि शामिल रहे।