November 21, 2024

वन विभाग की टीम ने 246 टिन अवैध लीसा किया बरामद, तस्कर फरार


अल्मोड़ा । वन विभाग की टीम ने जागेश्वर वन क्षेत्र से छापेमारी के दौरान 246 टिन लीसा बरामद किया है, वहीं तस्करों का पता नहीं चल पाया है। प्रदीप कुमार धौलाखण्डी प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के निर्देशों पर वन विभाग की टीम कार्यवाही कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार तड़के वन क्षेत्र जागेश्वर आकस्मिक छापेमारी में 246 लीसा भरे टिन बरामद किये हैं। रविवार तड़के करीब 4 बजे सूचना मिली कि दन्या क्षेत्र से एक वाहन बिना नम्बर का जिसमें लीसा अवैध रुप से ले जाया जा रहा है। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर केवलानन्द पाण्डे टीम सहित छापेमारी को निकले लेकिन लीसा तस्करों को इस छापेमारी की सूचना मिल गई थी तथा लीसा तस्कर धौलादेवी चिल मोटर मार्ग में सिंधिया मल्ला के पास सुनसान जगह पर  246 लीसा भरे टिनों को वाहन से उतारकर भाग गए। लीसा तस्करी में संलिप्त वाहन की तलाश की जा रही है। लीसा जब्त कर लीसा डिपो धौलादेवी लाया गया है। बरामद अवैध लीसा भरे टिनों पर भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराखंड संशोधन 2001) की सुसंगत धाराओं तथा लीसा नियमावली के तहत वन अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। यहाँ वन विभाग की टीम में वन दरोगा लक्ष्मण सिंह निष्ट, वन दरोगा अमर सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह बगडवाल तथा वन आरक्षी अमन शामिल रहे।