November 13, 2024

अपर जिलाधिकारी ने लगाया जनता दरबार

बागेश्वर । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को तहसील सभागार में जनसुुनवाई के लिए जनता दरबार आयोजित हुआ। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने जनता की समस्याएं सुनीं जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों ने सड़क,विद्युत, पेयजल,अवैध अतिक्रमण आदि से संबंधित 12 समस्याएं/शिकायतें दर्ज करवायी। एडीएम ने जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारिंयो को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी नियत समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के लिए पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

  जनता दरबार में मंडलसेरा बानरी के ग्रामीणों ने क्षेत्र में लो-बोल्टेज की समस्या बताते हुए यथाशीघ्र समस्या से निजात दिलाने की मांग कीजिस पर अपर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत का मौके पर जाकर समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। गोकुलानंद पांडे निवासी कफौली बिलौना के गडियागांव एवं कफौली के बीच पड़ने वाले पैदल रास्ते में पुलिया बनाने एवं जल स्रोतो के सुधारीकरण करने की मांग पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं शिकायतकर्ता गोकुलानंद पांडे जल जीवन मिशन के तहत गांव में पेयजल लाइन सुचारू करने की मांग रखी। ठाकुर द्वारा निवासी कैलाश राम द्वारा बेनाप भूमि पर कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की,जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

जन सुनवाई के दौरान गणेश राम ने जिनखोला मोटर मार्ग में क्षेत्र के ही व्यक्ति द्वारा सड़क मार्ग पर मलवा डालने की शिकायत करते हुए मलवा हटाने की मांग की,जिस पर अपर जिलाधिकारी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। धौरडा के ग्रामीणों ने गांव में पानी की समस्या बनाते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हीरा सिंह मेहता निवासी देवलचौरा ने भवन के पास सार्वजनिक पानी के नल को हटाने का अनुरोध किया गया। बचीगांव-हडबाड के ग्रामीणों ने क्षेत्र में मोटर मार्ग निर्माण कराने की मांग की गयी, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हेमा देवी निवासी निवासी सननकोट चौगांवछीना ने आर्थिक स्थिति का हलावा देते हुए बीपीएल कार्ड बनाने का अनुरोध किया,जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    बैठक उपरांत अपर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की निंरतर शासन स्तर पर भी मॉनिटरिंग होती है। अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिदिन पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 

जनता दरबार में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कुमार आदिय तिवारी,उप जिलाधिकारी मोनिका,जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन,कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई जल संस्थान सीएस देवडी,विद्युत मो अफजाल,पीएमजीएसवाई अमरीश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सेवा योजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।