November 13, 2024

सड़क समय पर नहीं बनी तो दर्ज किया जाएगा केस:   डीएम


देहरादून ।   डीएम सविन बंसल ने सड़क निर्माण से जुड़े विभाग और एजेंसियों की बैठक ली। डीएम ने हिदायत दी कि यदि तय समय पर सड़कें नहीं बनाईं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही मशीनें और उपकरण जब्त किए जाएंगे। उन्होंने जनता की सुविधा को देखते हुए रात दस से सुबह पांच बजे तक निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यस्थल पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजाम करने को कहा। साथ ही निर्माण कार्मिकों को रिफलेक्टर ड्रेस पहनने के निर्देश दिए।  बैठक में रोड कटिंग के लिए रिलायंस जीयो को कार्यों के लिए 15 दिन, पेयजल, यूयूएसडीए, गेल और यूपीसीएल को सशर्त 21 दिन की अनुमति दी गई। डीएम ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं शर्तें पूरी करें और पुराने कार्यों का पूर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करेंगे तो मौके पर अनुमति दी जाएगी। उन्होंने यूयूएसडीए को निर्देशित किया दून यूनिवर्सिटी, मोथोरोवाला, कैनाल रोड पर जहां कार्य पूर्ण हो गया है, वहां का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। कहा कि बिना अनुमति निर्माण करने पर उपकरण जब्त करने के साथ ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। पेयजल निगम को मयूर विहार, ओम सिटी, चमन विहार, गैल को सर्वे चौक, जीएमएस रोड, सहारनपुर रोड, चूना भह्वा रायपुर, यूयूएसडीए को रायपुर और बंजारावाला, रिलायंस को छह नंबर पुलिया, विद्युत विभाग को प्रेमनगर में सर्शत कार्यों की अनुमति दी गई। इस मौके पर एडीएम प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी मौजूद रहे।