December 12, 2024

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टी-20 में इन खिलाडिय़ों के बीच देखने को मिल सकती है टक्कर


नईदिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 8 नवंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी।भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ अब तक 6 टी-20 जीते हैं और 3 में हार झेली है।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेहमान टीम अपने इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी।इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है, उन पर एक नजर डालते हैं।
सूर्यकुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 7 पारियों में 57.66 की औसत से 346 रन बनाए हैं।उनके सामने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येंसन अपनी चुनौती पेश कर सकते हैं।अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार के सामने सिर्फ एक पारी में येंसन से हुआ है। उस मैच में सूर्यकुमार ने प्रोटियाज तेज गेंदबाज के खिलाफ 2 गेंदों में 7 रन बनाए थे।
भारत के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय में बल्लेबाजी में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 9 पारियों में 139.83 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं।उन्होंने अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ सीमित मौकों पर संभलकर बल्लेबाजी की है।पांड्या ने महाराज के विरुद्ध टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 12 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाए हैं। इस बीच वह आउट नहीं हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टीम शीर्षक्रम में एडेन मार्करम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। ऐसे में नई गेंद से भारत के अर्शदीप सिंह उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।क्रिकइंफो के मुताबिक, प्रोटियाज कप्तान ने अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ 41 गेंदों में 51 रन बनाए हैं।इस बीच अर्शदीप ने उन्हें सिर्फ 1 पारी में आउट करने में सफलता हासिल की है।
हेनरिक क्लासेन की आक्रामक शैली जग-जाहिर है। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत के विरुद्ध जोरदार पारी खेली थी।वह एक बार भारत के गेंदबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं।वहीं भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने करियर में प्रभावित किया है। बिश्नोई ने 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7.30 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट लिए हैं। ऐसे में मिडिल ओवर्स के दौरान इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला नजर आ सकता है।