दुःखद खबर : गरुड के रणकुड़ी अग्नि कांड में अब 5वी मौत, आज प्रशासनिक अधिकारियों व फोरेंसिक टीम ने किया गाँव का दौरा, राहत किट वितरित
बागेश्वर गरुड । रणकुड़ी में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना में एक और बुरी खबर सामने आ रही हैं । प्राप्त सूचना के अनुसार अग्नि कांड में झुलसी एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
इस खबर से पूरे गाँव सहित इलाके में आज माहौल गमगीन हो गया हैं।
धनतेरस की रात रणकुड़ी गांव में आग से झुलसकर मरने वाले ग्रामीणों की संख्या अब पांच हो गई है। ऋषिकेश एम्स में आरोपी कुंदन नाथ की पत्नी बीना देवी उम्र 25 वर्ष ने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया है।
29 अक्तूबर की रात राजस्व पुलिस क्षेत्र नौगांव के अंतर्गत रणकुड़ी गांव में कुंदन नाथ ने नारायण गिरि के घर में गैस सिलिंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी थी, तब 11 लोग आग से झुलस गए थे। गुरुवर को उपचार के दौरान आरोपी की मां भगवती देवी, नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी, विनोद गिरी व पत्नी मुन्नी देवी ने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार को आरोपी की पत्नी बीना देवी 25 की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा
इधर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के, गरुड़ के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी ,राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता , बागेश्वर की मेडिकल टीम व अल्मोड़ा की एक फोरेंसिक टीम ने आज रणकुड़ी गांव जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
जहां एक ओर फोरेंसिक टीम ने बंद मकान के अंदर का मौका मुआयना कर उपलब्ध सभी सबूतों को इकट्ठा किया व अग्नि कांड में प्रयुक्त गैस सिलेंडर को भी अपने कब्जे में लिया ।
वही दूसरी तरफ प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अग्नि कांड में पीड़ित कुछ लोगो को राशन इत्यादि का किट भी वितरित किया गया।
सूत्रों ने बताया कि जिसके घर मे यह पूरी आगजनी की घटना हुई उसके छोटे भाई द्वारा कुछ भी सहायता लेने से स्पष्ट मना कर दिया गया।