November 22, 2024

बैजनाथ पुलिस ने 2 माह के लिये चलाया अभियान ऑपरेशन स्माइल

बागेश्वर । श्री चन्द्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक बागेश्वर जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम का गठन कर जनपद के गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों का रिकार्ड तैयार कर उनकी तलाश हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में श्री अंकित कंडारी सीओ बागेश्वर के पर्यवेक्षण में*ल व प्रभारी स्माइल टीम उ0नि0 मीना रावत के नेतृत्व में गठित थाना बैजनाथ की टीम द्वारा दिनांक 11/11/2024 को थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर क्षेत्र में जाकर गुमशुदा भगवती जोशी पत्नी हरीश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम मटेना थाना बैजनाथ, मेहरबान सिंह पुत्र स्व0 पाना सिंह निवासी-कट्यूड़ा थाना बैजनाथ, गोविन्द सिंह नेगी पुत्र मोती सिंह निवासी अयारतोली गरुड़ बागेश्वर आदि गुमशुदाओं के घर जाकर उनके परिजनों से वार्तालाप कर गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया परिजनों द्वारा किसी प्रकार की जानकारी का होना नहीं बताया। अन्य ग्रामीणों से भी गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गई किसी से कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त नहीं हुई। साथ ही ऑपरेशन स्माइल के विषय में जानकारी दी गई। गुमशुदाओं की फोटो दिखाकर कोई सूचना मिलने पर संबंधित थाना /ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचित करने हेतु अनुरोध किया गया। गुमशुदा के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही के साथ साथ बरामदगी के निरंतर प्रयास किए जा रहे है।