December 23, 2024

गरुड में गोमती फेड फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी बना रही 10 कुन्तल कीवी के उत्पाद, खुदरा बिक्री उपलब्ध


बागेश्वर गरुड । विकास खण्ड के टीट बाजार स्तिथ गोमती फेड फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी ली . के गोदाम में आज 10 कुन्तल स्थानीय जैविक कीवी नजदीकी ग्राम अणा के बागान से पहुँच चुका हैं।
यह जानकारी कम्पनी के सीइओ दर्शन गड़िया से आज एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये प्राप्त हुई ।
उन्होंने बताया कि कम्पनी ने कीवी का ग्रेडिंग करना शुरू कर दिया है।
जिनमे रीतू बिष्ट, सोनिया, नीरू व देवानन्द पाठक सहित अनेक लोग सहयोग कर रहे है।
जिसका कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।बताया कि कम्पनी द्वारा अपने आउटलेट से करीब 200 किलो कीवी सामान्य खुदरा दर पर बेचा गया हैं।
क्षेत्र में यह एक नया फल होने की वजह से स्थानीय लोगों का इसके प्रति अच्छा रुझान देखा जा रहा हैं।
कम्पनी के बिजनेस प्रोमोटर वीरेंद्र रावत जो क्षेत्र में जूस, जैम, जैली ,अचार आदि बनाने के विशेषज्ञ के रूप में भी जाने जाते है। उन्होंने कहा कि कम्पनी अब इस कीवी का जूस, जैम, कैंडी व चटनी आदि उत्पात अपने प्रोसेसिंग यूनिट में बनाने जा रही हैं।
कम्पनी के डायरेक्टर अर्जुन राणा ने कहा कि कीवी फल बहुत सारे बीमारियों का रामबाण इलाज हैं। जिसमे बहुत सारे न्यूट्रिशन व विटामिन भरे पड़े होते है। कहा कि कम्पनी का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय मंच तक ले जाना है। जिससे यहाँ के उत्पाद एक ब्राण्ड बन कर यहाँ के रोजगार में बृद्धि कर व किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हो सके।