February 19, 2025

आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक एलटी शिक्षक निलंबित


पौड़ी । केदारनाथ में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में राजनैतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने व मंच साझा करने के आरोप में शिक्षा विभाग ने रुद्रप्रयाग के एक एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग संबंद्ध किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने शिक्षक के निलंबन आदेश जारी किए है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा.एसबी जोशी ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ने राइंका कंडारा अगस्तयमुनि में कार्यरत सहायक अध्यापक भानुप्रताप सिंह रावत पर राजनैतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने व मंच साझा करने की शिकायत की थी। बताया कि उक्त शिक्षक द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किया गया है। जिस पर शिक्षक को निलंबित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग संबंद्ध किया गया है।