बागेश्वर में नहाते समय गिरने से बुजुर्ग की मौत
बागेश्वर । जिला मुख्यालय से लगे जोलकांडे निवासी 66 वर्षीय शेर सिंह बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट की नहाते समय गिरने से मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुवार शुक्रवार की सुबह 11 बजे वह बाथरूम में नहा रहे थे। तभी गिरने की आवाज परिजनों को सुनाई दी। परिजनों ने देखा तो वो बाथरूम में गिरे थे उनके सिर में चोट लगी थी, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, अस्पताल में चिकित्सकों ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक लघु सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त थे।