जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया बहुद्देश्यीय शिविर
बागेश्वर । मान्नीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री नरेन्द्र दत्त के मार्गदर्शन पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर श्री जयेंन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे आज दिनांक 24 नवम्बर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली मे बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गयाl
उक्त बहुउददेशीय शिविर का संचालन राजकीय शासकीय अधिवक्ता श्री गोविन्द बल्लभ उपाध्याय द्वारा किया गया
2)-समाज कल्याण अधिकारी श्री हेम चन्द्र तिवारी द्वारा आधारकार्ड अपडेट, समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी दीl
3)- कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गईl
4)- पर्यटन विभाग के अधिकारी पी के गौतम द्वारा अपने सम्बंधित विभाग से जानकारी दी गई
5)-पुलिस विभाग के थानाध्यक्ष कांडा श्री कुशवंत सिंह द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर जानकारी दी गईl
6)- जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी श्री बसंत बल्लभ पाठक एवं श्री गोविन्द भंडारी, वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा विभिन्न प्रकार के कानूनी जानकारी दी गईl
उक्त बहुउददेशीय शिविर मे विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर
आम जनमानस की समस्याओ का त्वरित निस्तारण किया गया, इसके अलावा उक्त बहुउददेशीय शिविर मे लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग की प्रगति की समस्या -02, राजस्व विभाग द्वारा 25 लोगों को आय, जाति, स्थाई निवास व भूमि खतौनी से सम्बंधित जानकारी दी, पंचायती राज द्वारा 10 जन्म प्रमाण पत्र, 03 मृत्यु प्रमाण पत्र, 15 परिवार रजिस्टर नक़ल, 08 पेंशन, 12 राशन कार्ड बनाये गये, ग्रामंय विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्रार्थना पत्र -09, मनरेगा -15 के आवेदन जमा किये, उद्यान विभाग द्वारा 10 कृषको को बीज, रासायन, औद्योगिक संयन्त्र वितरित किये गये, कृषि विभाग द्वारा 08 लोगों को छोटे कृषि यँत्र वितरित तथा 12 कृषको के पी एम किसान के आवेदन जमा किये, बाल विकास विभाग द्वारा 08 लोगों की समस्याओ का समाधान किया तथा 95 पम्पलेट वितरित किये गये, जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर द्वारा 10 लोगों को स्वरोजगार योजना की जानकारी दी गई, जिला दिब्यांग पुनर्नवास केंद्र द्वारा दिब्यांग प्रणाम पत्र -25, दिब्यांग पेंशन -03, यू डी आई डी कार्ड के 05 आवेदन प्राप्त किये, जिसमे 04 कान की मशीन, 01 व्हीलचीयर, 01 छड़ी वितरित किया गया, जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा 04 राशन कार्ड आवेदन और 19 यूनिट दर्ज की, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 वृद्धवस्था पेंशन, 01 दिब्यांग पेंशन के आवेदन प्राप्त किये गए तथा जिला दिब्यांग पुनर्नवास विभाग के 07 मानसिक, 01 आँख एवं 02 हड्डी से सम्बंधित दिब्यांगजनों के कुल 10 दिब्यांग प्रणाम पत्र बनाये गए, 18 लोगों के आधार कार्ड बनाये गएl