December 12, 2024

कल टिहरी विस्थापित में चार घंटे होगी बिजली कटौती


हरिद्वार ।  ऊर्जा निगम टिहरी विस्थापित फीडर पर मरम्मत का काम करेगा। इस दौरान नई लाइन निर्माण, फीडर के अनुरक्षण और रखरखाव के लिए चार घंटे का शट डाउन किया जाएगा। मरम्मत काम के लिए सुबह 11 बजे फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद होगी। मरम्मत काम पूरा होने के बाद फीडर से दोपहर तीन बजे बिजली की आपूर्ति सुचारू की जाएगी। बिजली कटौती के दौरान राधे कॉम्प्लेक्स से नीली टंकी शिखर की गली क्षेत्र, गली नंबर सात से गली नंबर 11 शिवालिक गंगा विहार क्षेत्र, ऑक्सफोर्ड स्कूल से शिवरतन सिटी फेज दो क्षेत्र, शिखर कार्यालय से शिवरतन सिटी मेन गेट क्षेत्र, नीली टंकी से शेमरॉक स्कूल तक क्षेत्र, नवोदय नगर, शिवालिक गंगा विहार, सिद्धार्थ एनक्लेव की बड़ी आबादी परेशान रहेंगी। दिन में लोगों के जरूरी काम प्रभावित होंगे। साथ ही कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि, ऊर्जा निगम में लोगों को कटौती की पूर्व में सूचना उपलब्ध कराते हुए बिजली और पानी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से करने की अपील की है।