बैजनाथ पुलिस ने बालबरो, बाहरी व्यक्तियों के साथ किया गोष्टी का आयोजन
प्रेस नोट- जनपद बागेश्वर पुलिस।
वर्तमान में चल रहे अभियानों के दृष्टिगत थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत कार्य कर रहें बालबरों (बाहरी व्यक्तियों) व आम जनमानस के साथ पुलिस ने किया गोष्ठी का आयोजन।
बागेश्वर गरुड । पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके (IPS) के आदेशानुसार बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने व यातायात के नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए, गोष्ठी/ जन जागरुकता के माध्यम से आम जनमान को जागरुक करने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 26.11.2024 को उप निरीक्षक विनीता बिष्ट द्वारा थाना बैजनाथ क्षेत्रान्तर्गत कार्य कर रहें बालबरों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित बालबरों की समस्याओं और सुझावों को सुना गया तथा सभी को वर्तमान में चल रहे बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने में सहयोग करने में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।
साथ ही मादक पदार्थों के दुष्प्रभावो के बारें में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारें में जागरूक किया गया, साथ ही सभी को कभी भी अपने जीवन में नशा नही करने की अपील की गयी। साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे बचने के तरीकों, साईबर हेल्पलाईन न0- 1930 के बारे में जागरूक करते हुए साईबर क्राईम के कानूनी प्राविधानों के बारें में भी जागरूक किया गया ।
उपस्थित सभी को किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के सम्बन्ध में बताया गया।