December 12, 2024

बागेश्वर में क्षेत्र पंचायतें उपजिलाधिकारीयो के हवाले

बागेश्वर । क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत बागेश्वर,गरुड़ व कपकोट में संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने शासन के निर्देशानुसार 29 नवंबर को क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल की समाप्ति पर कार्यकाल ग्रहण करने की तिथि से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई क्षेत्र पंचायतों के गठन होने तक,जो भी पहले हो प्रशासक के रूप में जनपद के सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए है। आदेश में शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र पंचायतों के सामान्य रूटीन कार्यों के सम्पादन व निर्वहन हेतु क्षेत्र पंचायत बागेश्वर के लिए एसडीएम मोनिका,गरुड़ के लिए जितेंद्र वर्मा व क्षेत्र पंचायत कपकोट के लिए एसडीएम अनुराग आर्या को प्रशासक नियुक्त किया गया है। नामित समस्त प्रशासक नियत तिथि को सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत का कार्यभार अनिवार्य रूप से ग्रहण करेंगें तथा नितिगत निर्णय नहीं लिये जाएंगे।