कल राइंका मैगड़ीस्टेट में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर
बागेश्वर गरुड । जन समस्याओं के निराकरण के लिए 30 नवंबर को गरुड़ विकासखंड के अंतर्गत राइंका मैगड़ीस्टेट में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होगा। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि शिविर 11 बजे से आयोजित होगा, जिसमें विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये जाएंगे तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी व पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने आमजन मासन से शिविर का लाभ उठाने की अपील करते हुए अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने को कहा गया है।