बाइक और बुलेट की आमने सामने टक्कर में एक की मौत, तीन गंभीर घायल
रुद्रपुर । बाइक और बुलेट की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने उप चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार सुबह सितारगंज रोड पर राजस्थान ट्रेडिंग कंपनी दुकान के सामने चारुबेटा निवासी राधेश्याम यादव एक मिस्त्री असलम को लेकर बुलेट से ईट लेने झनकट की और निकला ही था की भूड़ महोलिया से तेज गति से आ रही पल्सर बाइक पर सवार दो युवक दानिश उम्र 20 साल निवासी नूरी मस्जिद और पीछे बैठा सलमान उम्र 25 साल निवासी गोटिया से टकरा गए।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पल्सर के परखच्चे उड़ गए।सूचना पर एस आई बाजार चौकी फोर्स के साथ ने लोगो की भीड़ को हटा यातायात सुचारू किया।सभी घायलों को उप चिकित्सालय भर्ती किया गया जिसमे असलम निवासी चारुबेटा को डॉक्टर अकलीम ने मृत घोषित कर दिया वही तीन अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर सूचना पर पहुंचे परिजन और रिश्तेदार का अस्पताल में ताता लग गया।मृतक असलम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दोनो दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था।