December 22, 2024

डीएम ने ली गरीब कैदी सहायता योजना की बैठक

बागेश्वर । जेल में बंद जिले के ऐसे गरीब कैदी जो आर्थिक तंगी के कारण उन पर लगाए गए जुर्माना या जमानत राशि वहन नहीं कर पाने के कारण जेल से रिहा नहीं हो पा रहे हैं,उनके लिए भारत सरकार द्वारा गरीब कैदी सहायता योजना (Support to poor prisoners Scheme) शुरू की गई हैं। जिसमें गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए जनपद में जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने गुरुवार देर शाम गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु जनपद स्तरीय सशक्त समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जेल में बंद ऐसे कैदी जो जुर्माना राशि या जमानत राशि अदा न करने के कारण जेल में बंद हैं,उनको चिह्नित किया जाए और अगली बैठक में ऐसे मामलों को वित्तीय सहायता हेतु समिति के सम्मुख प्रस्तुत करें। ताकि ऐसे कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह चौहान,न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार, सीओ अंकित कंडारी,अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल,कारागार अधीक्षक उपस्थित रहे।