महिला की संदिग्ध हालात में मौत, बेटे पर हत्या का शक
अल्मोड़ । थाना क्षेत्र के नैनोली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच हत्या की आशंका से कर रही है। मानसिक विक्षिप्त बेट पर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज बेटे की तलाश शुरू कर दी है। घटना नैनोली गांव में शनिवार रात की है। पुलिस के मुताबिक गोपुली देवी (60) पत्नी लीलाधर अपने 32 वर्षीय बेटे गोकुल चंद्र भट्ट के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि दोनों में आपसी कलह हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था। बेटा अक्सर मां के साथ मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया था। इसके बाद महिला का घर में शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि गोकुल ने ही अपनी मां का कत्ल किया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार बेटे की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मृतका के बेटे पर हत्या क संदेह जताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।