December 12, 2024

चाचा पर हमला करने के आरोप में पांच भतीजों पर मुकदमा


रुद्रपुर ।   विवाद के चलते पांच भतीजों पर अपने चाचा के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच भतीजे और एक भतीजे की पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया है। जगतपुरा निवासी छोटे लाल पुत्र फकीर चन्द ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनके घर के पड़ोस में ही उनके बड़े भाई श्यामी का भी घर है। श्यामी के पांच बेटे ओम प्रकाश, रमेश, दिनेश, राजू, और राजीव उसके परिवार के रंजिश रखते हैं। उनके भाई के घर के बगल में एक प्लॉट पर वह अपने पालतू पशु बांधने का प्रबंध किया है। इस स्थान पर उन्होंने अपने घर से बिजली की तार लगाकर रोशनी का प्रबंध कर रखा है। श्यामी के बेटे उससे बिजली चोरी करते है। आठ सितंबर की शाम को श्यामी के बेटे बिजली चोरी करने के लिए तार लगा रहे थे। आरोप है कि इसका विरोध करने पर दिनेश अपने भाइयों के साथ उनके घर में धारदार हथियार लेकर आ गया। वहीं ओम प्रकाश की पत्नी ममता भी डंडा लेकर पहुंची थी। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने मिलकर उसके परिवार पर हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर उसके जान से मारने की धमकी दी जा रहा है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।