September 21, 2024

बागेश्वर में गणतन्त्र दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों ने ली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने अवगत कराया है कि गणतंत्र दिवस को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के साथ जोडते हुए प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर गणतंत्र दिवस के आयोजन के साथ अपने लोकतंत्र एवं गणतंत्र के प्रति निष्ठावान रहने के साथ बेटी बचाने की शपथ भी ग्रहण की गयी। प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर न केवल गणतंत्र दिवस के विभिन्न आयोजन आयोजित किये गये बल्कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू व मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती के निर्देश पर बेटी बचाने की शपथ आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा केन्द्र पर उपस्थित ग्राम वासियों को दिलायी गयी साथ ही बेटी बचाओं-बेटी पढाओं को संदेश देते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत प्रत्येक केन्द्र पर पंजिका में ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस दौरान विभाग के द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के संदेश को लेकर एक झांकी भी निकाली गयी तथा आंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृत बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा विगत दिवसो में विभाग द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की जागरूकता रैली गरूड व कपकोट ब्लांको में निकाली गयी तथा स्वास्थ विभाग के सहयोग से बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के संदर्भ में बेबी शो का आयोजन एवं पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में किया गया जिसमें जन्म पूर्व लिंग परीक्षण तथा गर्भपात को रोकने तथा बालिका शिशु के जन्म को प्रोत्साहन देने हेतु विस्तृत चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों तथा उल्लघंन पर दंड के प्रावधानों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सुपवाइजर, आंगनबाडी कार्यकत्री, स्वास्थ विभाग के ब्लॉक समन्वयक, एएनएम, आशा कार्यकत्रियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिला के गर्भधारण के तुरन्त पश्चात पंजीकरण पर विशेष जोर हुए कहा कि पंजीकरण के पश्चात गर्भपात कराना आसान नही होता है और गर्भापात कराने पर उसकी सूचना आसानी से प्राप्त हो सकती है, यदि गर्भपात की सूचना विभाग अथवा प्रशासन को मिलती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद विष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे.सी.मंण्डल, जिला कार्यक्रम समन्वयक मनोज पुरोहित, बाल विकास परियोजना अधिकारी कपकोट दीपा धपोला, , गरूड ऊमा रावत सहित स्वास्थ विभाग एवं बाल विकास विभाग के फील्ड कर्मचारी मौजूद थे।