कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 8पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 26.01.2019 को श्री अरुण कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा , उ0 नि0 संतोष देवरानी, उ0 नि0देवेंद्र सिंह राणा, उ0 नि 0 नवीन चंद जोशी कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा जीशान अनवर उर्फ अबीर पुत्र मोहम्मद हसन निवासी एनटीडी अल्मोड़ा के घर से 288 पव्वे व 12 बोतल देसी शराब,51पव्वे मैक डबल अंगेजी शराब कुल( 8 पेटी शराब कीमत ₹30000) बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 06/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी हैं।