December 13, 2024

टिहरी झील को साहसिक पर्यटन का नया डेस्टीनेशन बनाएंगे : धामी


नई टिहरी ।  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से टिहरी झील में आयोजित 35वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कैनो-स्प्रिंट चैंपियनशिप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन करते हुए कहा कि टिहरी झील को साहसिक पर्यटन के लिए नया डेस्टीनेशन बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड की पहचान अब देवभूमि के साथ खेल भूमि से भी होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। जहां पर खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि उनका उद्देश्य है कि उत्तराखंड से अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकल सकें। कहा कि 2025 के नेशनल गेम्स को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। शुक्रवार को कोटी कॉलोनी में आयोजित टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का समापन करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों और टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध की झील साहसिक पर्यटन के साथ-साथ अब साहसिक खेलों का नया गंतव्य बनते जा रहा है। कहा कि प्रयास है कि यहां सालभर इस तरह के आयोजन हों, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार ने आउट आफ टर्म जाकर धनराशि देने का प्रावधान किया है। सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का कोटा निर्धारित कर लिया है।