आज रिठाड़ में लगा स्वास्थ्य शिविर
बागेश्वर गरुड । आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनटोली के तत्वावधान में एक टीबी मुक्त उत्तराखंड NCD कैम्प का आयोजन माँ कालिका मंदिर रिठाड़ में किया गया।
स्वास्थ्य कैम्प में टीबी रोगियों की पहचान के अतिरिक्त गैर संचारी रोग ब्लड प्रेशर, शुगर , हीमोग्लोबिन इत्यादि की जाँच भी की गई ।
स्वास्थ्य टीम द्वारा यहाँ पर उपस्थित करीब 40 लोगो को निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया ।
गाँव मे जिन लोगो के अभीतक आयुष्मान कार्ड नही बने थे उनके आयुष्मान कार्ड भी बनॉए गए।
इस स्वास्थ्य शिविर में गाँव के महिलाओं व पुरुषों द्वारा बढ़चढ़कर भागीदारी की गई।
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संचालित हो रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) उत्तराखंड में 300 हैं इनमें से डेढ़ सौ आरोग्य मंदिरों का नेशनल एग्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) के स्तर पर प्रमाणीकरण किया जा चुका है। बाकी आरोग्य मंदिरों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया जारी है। उत्तराखंड में इस वक्त 50 बैड के पांच और दस बैड के दो आयुष हॉस्पिटल हैं। छह आयुष हॉस्पिटलों के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।
स्वास्थ्य टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज कोहली, स्वीटी गढ़िया, आशा सुमन देवी व ममता देवी और आंगनवाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी शामिल रही ।