December 18, 2024

छेड़छाड़ का विरोध करने पर सरेराह छात्रा की पिटाई, कप्तान ऑफिस पर फूट-फूट कर रोई पीडि़ता


मेरठ । भावनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह मनचलों ने सडक़ से गुजर रही छात्रा से छेडख़ानी करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। छात्रा को बचाने पहुंची उसकी मां की भी जमकर पिटाई की गई। इसके बावजूद थाना पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते पीडि़ता अपनी मां के साथ कप्तान ऑफिस पहुंची और बिलख-बिलख कर रोते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती अपनी मां और बहन को साथ लेकर मंगलवार को कप्तान ऑफिस पहुंची। युवती ने बताया कि वह एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। कप्तान ऑफिस पर फूट-फूट कर रोते हुए पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसके गांव के रहने वाले रितिक, मोहित और नीरज कॉलेज आते-जाते अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं।
मंगलवार की सुबह छात्रा दुकान से सामान लेने जा रही थी। जहां आरोपियों ने उसे रास्ते में दबोच कर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए छात्रा के कपड़े फाड़ डाले। पीडि़ता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की।
छात्रा को बचाने पहुंची उसकी मां को भी मनचलों ने सडक़ पर पीटा। पीडि़ता को लेकर उसकी मां थाने पहुंची तो वहां मौजूद एक दरोगा ने कार्यवाही से इनकार करते हुए उन्हें डपट कर भगा दिया। मामला संज्ञान में आने पर कप्तान ने थाना पुलिस को तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए हैं।