April 29, 2025

रविंद्र बने भाकियू तोमर के जिला सचिव


रुड़की ।   भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि संगठन उत्तराखंड सहित देश के तमाम राज्यों में मजबूती के साथ किसान मजदूर की आवाज उठा रहा है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुधवार को नगला कोयल गांव में रविंद्र सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों की समस्याओं को सुना। इस दौरान नगला कोयल के किसानों और मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आयोजन में आए व्यक्तियो की सर्व सहमति से रविंद्र कुमार को जिला सचिव पद पर नियुक्ति पत्र देते हुए सदस्यता दिलवाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी, जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर निखिल चौधरी, जिला सह सचिव हरिद्वार महबूब अली, महबूब अली, युवा जिला अध्यक्ष हरिद्वार सुमित उपाध्याय, जिला सचिव हरिद्वार रविंद्र प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।