December 29, 2024

नगर निकाय चुनाव हेतू कंट्रोल रूम स्थापित


बागेश्वर । नगर निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचस्थानि चुनावालय आरसी तिवारी ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जनपद स्तर पर विकास भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। रूम में फोन नंबर 05963-221375 स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित जानकारी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर के साथ ही ई० मेल आईडी-controlroombgr2024@gmail.com व कन्ट्रोल रूम प्रभारी/ सहायक निबन्धक प्रेम प्रकाश, मोबाईल नंबर 9412042175 एवं सह प्रभारी/ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक रश्मि रावत, मोबाईल नम्बर-7579245753 से प्राप्त की जा सकती है।