February 19, 2025

डीएम ने बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन रखा अलर्ट मोड़ में

बागेश्वर । मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद अन्तर्गत भारी बर्फबारी एवं कहीं-कहीं शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए एलर्ट जारी किया गया है। जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण आशीष भटगांई ने जनपद अन्तर्गत गतिमान वर्षा के दृष्टिगत अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शीतलहर व जनपद में गतिमान वर्षा के दृष्टिगत गरीब,असहाय व निराश्रित व्यक्तियों हेतु जनपद अन्तर्गत चिन्हित रैनबसैरो में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए 24×7 सुचारू अवस्था में रखा जाय। साथ ही सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थान पर न सोयें, रैन बसेरों में निराश्रित व्यक्तियों को पर्याप्त विस्तर आदि उपलब्ध कराया जाय। जिस हेतु अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निगरानी रखना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त शीतलहरी के प्रकोप से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर जनमानस की आवश्यकतानुसार नियमित रूप से अलाव जलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय व जनपद अन्तर्गत शीत लहरी के दृष्टिगत गरीब, जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सड़क महकमे के अधिकारी बर्फबारी एवं भू-स्खलन आदि से मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में मार्ग को तत्काल सुचारू करने हेतु जेसीबी मशीन को सम्भावित स्थलों पर सक्रिय अवस्था पर रखते हुए निगरानी रखना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त पालाग्रस्त क्षेत्रों में नमक / चुने आदि का छिड़काव करना सुनिश्चित करें।
शीतलहरी के दृष्टिगत जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में कम्बल/विस्तर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। समस्त केन्द्रों में जीवनरक्षक आवश्यक दवाईयों पर्याप्त मात्रा रखते हुए चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ को सक्रिय अवस्था में रखना सुनिश्चित करें। जनपद अन्तर्गत ऐसी गर्भवती महिलायें, जिनकी डिलीवरी तिथि माह मार्च 2025 अथवा उसके पूर्व की हो, यदि ऐसी महिलायें जो ऐसे संवेदनशीन स्थानों में निवासरत है, जहाँ बर्फबारी / भूस्खलन आदि के कारण मोटर मार्ग के बाधित होने की पूर्ण सम्भावना हों, तो ऐसी महिलाओं को चिन्हित करते हुए पूर्व से ही सुरक्षित / सुगम स्थानों में रहने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। बेसहारा पशुओं को शीतलहरी के प्रकोप से बचाने हेतु पशुपालन विभाग निराश्रित पशुओं उचित स्थान पर सुरक्षित रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त मात्रा में चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके अतिरिक्त समस्त पशु सेवा केन्द्रों में आवश्यक दवाईयों पर्याप्त मात्रा रखते हुए चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ को सक्रिय अवस्था में रखना सुनिश्चित करें। शीत ऋतु के दृष्टिगत बर्फबारी सम्भावित क्षेत्रों तथा ऐसे मोटर मार्ग जो भू-स्खलन आदि के प्रति संवेदनशील है। उक्त स्थानों पर पर्याप्त खाद्यान्न भण्डारण करना सुनिश्चित करें, साथ ही जनपद अन्तर्गत समस्त पेट्रोल पम्पों में पेट्रोल व डीजल की उपलब्धता निरन्तरता में बनाये रखने के साथ गैस सिलेण्डर व दैनिक उपभोग की अन्य आवश्यक सामग्रियों को रिर्जव में रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित की जाय।शीतलहरी के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत आवश्यकतानुसार अलाव जलाये जाने नितान्त आवश्यक है। जिस हेतु जलौनी लकड़ियों की पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराते हुए सम्बन्धित तहसील/नगर पालिका/नगर पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करा जाय। जनपद अन्तर्गत बर्फबारी व मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में जनपद में आने वाले पर्यटकों हेतु होटलों तथा गैस्ट हाउसों आदि में ठहरने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय, कि उक्त अवधि में पर्यटकों आदि से अतिरिक्त किराया / बढ़ा हुआ किराया आदि ना लिया जाय। इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी सघन निगरानी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को शीतलहर एवं बर्फबारी के दृष्टिगत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।