January 4, 2025

लक्ष्य ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

2018 Summer Youth Olympics


देहरादून ।   उत्तराखंड के लाल लक्ष्य सेन ने शेंजेन चाइना में आयोजित किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपिनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विश्व भर से श्रेष्ठ आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। लक्ष्य की वर्तमान विश्व रैंक 12 है। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के एलेक्स लीनियर को सीधे सेटों में 21-19, 21-11 के अंतर से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने होंगकोंग चाइना के ऐंगस नग लोंग को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। सेमीफाइनल में लक्ष्य को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक और एसोसिएशन के सदस्यों ने हर्ष जताया है