September 21, 2024

20 साल पीछे पहुंचाने वाला बजटः किशोर

देहरादून,  ( आखरीआंख समाचार )  उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेश किए गए बजट के बाद ऐसा लगने लगा है कि देश में कभी भी आर्थिक आपातकाल लागू हो सकता है।
सरकार के पास जीएसटी का रिफंड देने का तो पैसा है नहीं, घोषणाओं को कैसे पूरा करेगी? मोदी सरकार की तरफ से बजट में जिन योजनाओं का बखान किया गया है उन योजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है। यह बजट देश को 20 साल पीछे पहुंचा देगा। लोकतंत्र संसदीय परंपराओं से चलता है, संसदीय लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी और बीजेपी का विश्वास नहीं है ना ही भारत के संविधान को बीजेपी मानती है। कांग्रेस सरकार ने कभी अपने अंतरिम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में परिवर्तन नहीं किए, ना ही कोई नीतिगत फैसले लिए हालांकि, 2014 में पी चिदंबरम ने वतवच की घोषणा अंतरिम बजट में ही की थी। इस अंतरिम बजट में वित्तीय प्रबन्धन का नितान्त अभाव है। जो, कुच्छ वित्तमंत्री कह रहे हैं, उसको पूरा करने के लिए पैसा कहाँ से आयेगा।