February 19, 2025

बुर्का पहन कर बीवी ने पीछा किया बाबू जी का और खुल गए सारे राज


महाराजगंज । एक सरकारी बाबू मिश्रा जी की पत्नी ने अपने हीपति पर संगीन आरोप लगाए हैं। बीवी का आरोप है कि उसके पति कई महिलाओं से बातचीत करते हैं। इस बात की पुष्टि नहीं कर पाती थी। एक दिन उन्होंने बुर्का पहन कर अपने पति का पीछा किया। जब एक होटल पर वह बैठकर दो अन्य महिलाओं से बातचीत कर रहे थे। तब तक पीछे से पत्नी भी पहुंच गई। जैसे उसने बुर्का उठाया पति की हवाइयां उड़ गई। उन्होंने यही से सफाई देना शुरू किया। पत्नी ने उनकी एक बात नहीं सुना। बात इतनी बढ़ गई की उन्होंने पति का कालर पड़कर उन्हें खींचते हुए उनके ऑफिस तक ले गई और उन्हें सस्पेंड करने की मांग करने लगी। हंगामा बढ़ता देख अधिकारियों ने पहुंचकर दोनों को घर भेज दिया। कहा यह पारिवारिक मामला है वहीं पर निपटा लो उसके बाद ऑफिस आना।
महाराजगंज जिले की बाल विकास परियोजना विभाग में तैनात एक बाबू से पूरा मामला जुड़ा है। इस कार्यालय में तैनात बाबू अक्सर ऑफिस का बहाना बनाकर 24 घंटे अपने घर से गायब रहते हैं। घर पर इनके आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं। आप तो यहां तक लग रहे हैं कि बाबूजी के कई महिलाओं से संबंध है। बाबूजी की पत्नी जासूसी करते हुए कई महिलाओं के घर तक पहुंची लेकिन उन्हें कोई ठोस सबूत नहीं मिला। अब बुर्का पहन कर वीडियो सामने आने के बाद विवाद और बढ़ गया।
16 जनवरी को बाबूजी की पत्नी ने बुर्का पहनकर पति का पीछा किया। उन्हें एक मिठाई की दुकान पर दो महिलाओं के साथ बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। वीडियो बनाने लगी। अन्य महिलाओं ने वीडियो बनाने का विरोध किया। और पति-पत्नी के बीच न आने की बात कहकर चली गईं। लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि मिश्रा जी ने पत्नी का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया।
बुरका पहने महिला विकास भवन पहुंचकर कार्यालय में जबरदस्त हंगामा किया। अपने पति बाबू को सस्पेंड करने की मांग करने लगी। काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों को घर भेजा गया। इस दौरान महिला के चिल्लाने की आवाज से पूरा विकास भवन परिसर और रास्ते में बवाल मच गया। महिला ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है। लेकिन एक बात तो तय है कि बुर्का को लेकर जो विवाद देश भर में हो रहा है। यहां बुर्का पहनना बाबूजी की पत्नी को जासूसी करने में काफी काम आया है।