March 7, 2025

डोनाल्ड ट्रंप की भारत और चीन को सीधी धमकी, कहा- ऐसा किया तो 100 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा


वॉशिंगटन। । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात) को धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा कि यदि नौ राष्ट्रों (ब्रिक्स देश) ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का प्रयास किया तो वे उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे।
ट्रम्प का यह बयान ब्रिक्स देशों द्वारा वैश्विक वित्तीय प्रणाली में अमेरिकी डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देने के प्रयासों के बाद आया है। ब्रिक्स देशों का कहना है कि वे वैश्विक वित्तीय प्रणाली में अमेरिका के एकाधिकार से तंग आ चुके हैं। विकासशील देशों की इच्छा है कि अमेरिकी डॉलर और यूरो पर वैश्विक निर्भरता कम हो। वहीं, विकासशील देश अपने आर्थिक हितों के लिए बेहतर निर्णय ले सकें। साल 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने अपनी करेंसी लाने की चर्चा भी की थी। वहीं, ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार और निवेश के लिए कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव भी रखा था। यह प्रस्ताव ट्रम्प को पसंद नहीं आया था।
अगर ट्रम्प ने ब्रिक्स देशों के खिलाफ कोई फैसला ले लिया तो भारत के लिए चुनौती खड़ी हो जाएगी। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत व्यापारिक संबंध है। टैरिफ लगने की वजह से भारत को तगड़ा झटका लगा सकता है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 118.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। इस वित्तीय वर्ष में भारत ने अमेरिका से 41.6 अरब डॉलर का निर्यात किया था।
ट्रम्प के इस बयान पर ब्रिक्स देशों की प्रतिक्रिया का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रम्प की धमकी से ब्रिक्स देशों के अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने के प्रयासों को और बढ़ावा मिलेगा।