January 29, 2026

महाकुंभ में मारे गए लोगों के आंकड़े दें, बुलाएं सर्वदलीय बैठक : संसद में बोले अखिलेश यादव


नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों की संख्या को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने सरकार से इस मामले में सटीक आंकड़े पेश करने और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
अखिलेश यादव ने सदन में कहा, महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं और हादसों में कितने लोग मारे गए, सरकार को इसका सही-सही आंकड़ा पेश करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण कई निर्दोष श्रद्धालुओं की जान चली गई।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन कृपया महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे। मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ दुर्घटना में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए और जिन लोगों ने सच छुपाया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। हम डबल इंजन की सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए ?…

You may have missed