January 29, 2026

पत्नी की आंख में मिर्च झोंकी फिर डीजल डालकर जिंदा जलाया, कोर्ट ने राक्षस पति को सुनाई ये सजा


बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अदालत ने तीन साल पहले अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी ने पहले अपनी पत्नी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला और फिर डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया था। इस मामले में दोषी के माता-पिता सहित अन्य लोगों पर भी यातना देने के आरोप थे।
 यह घटना 3 अप्रैल, 2022 को धामपुर, उत्तर प्रदेश में हुई थी। मृतका के भाई, जसपुर, उत्तराखंड के सोनू जोशी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन की शादी 2012 में सचिन कुमार से हुई थी, जो धामपुर, बिजनौर का रहने वाला है। शादी के कुछ समय बाद ही सचिन, उसके माता-पिता आदेश और कविता, और अन्य रिश्तेदारों ने उनकी बहन को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, सचिन नशे का आदी था और विरोध करने पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। सोनू जोशी ने बताया कि 3 अप्रैल की सुबह सचिन ने जानबूझकर उनकी बहन की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जब वह बाथरूम से अपनी आंखें साफ करके बाहर आई, तो सचिन के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया और उस पर डीजल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 22 जुलाई, 2022 को उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने सचिन के पिता आदेश और भतीजे अभिषेक के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया था, लेकिन सबूतों के अभाव में उन्हें रिहा कर दिया गया। बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुपम सिंह ने मुख्य आरोपी सचिन कुमार को आजीवन कारावास और 25,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

You may have missed