March 15, 2025

यूसीसी से रिलेशनशिप हटाने की मांग मुखर


बागेश्वर ।  पहाड़ी आर्मी ने पहाड़ियों की अनदेखी पर कड़ी आपत्ति जताई है। कहा कि पहाड़ियों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यूसीसी से रिलेशनशिप हटाने की मांग की गई। नाराज लोगों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला भी फूंका। आर्मी अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि शासन प्रशासन पहाड़ियों की अनदेखी कर रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गाय को गो माता का दर्जा देने, उत्तराखंड के त्योहारों को राजकीय त्योहारों का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा पहाड़ से पलायन होने का मुख्य कारण शिक्षा और स्वास्थ्य है, जिसे सरकार को बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा किसी भी बाहरी व्यक्तियों द्वारा पहाड़ी लोगों के साथ गलत व्यवहार पहाड़ी आर्मी बर्दाश्त नहीं करेगी। पहले उत्तराखंड पुलिस भर्ती, जिले लेवल की मेरिट के आधार पर युवकों की भर्ती होती थी, लेकिन अब सरकार ने इसे राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर भर्ती कर रही है, जो केवल देहरादून हरिद्वार के लोगों को ही फायदा पहुंचाने का काम है। उन्होंने जिला स्तर पर मैरिट बनाने की मांग की है। इस मौके पर यात्रा संयोजक विनोद शाही, जिलाध्यक्ष पूरन सिंह मेहता, कवि जोशी, प्रकाश पांडे, दिव्यांशु कुमार, भुवन पांडे, भगवंत राणा, विनोद नेगी, गौरव गोस्वामी, मयंक कुमार, मोहन कांडपाल, कपिल शाह, कमलेश जेठी आदि मौजूद रहे। सभा के बाद उन्होंने एसबीआई तिराहे पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।