March 15, 2025

महिला दिवस पर कूच करेगी आशाएं


देहरादून। ।   महिला दिवस पर शनिवार को आशाएं सीएम आवास कूच करेगी। आशा कार्यकर्ता यूनियन की अध्यक्ष शिवा दूबे ने कहा कि उनकी एकमुश्त मानदेय, उनके भुगतान में हो रही देरी, सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त पांच लाख और पेंशन आदि की मांग चल रही है। जिला, शासन एवं सरकार के स्तर पर कोई समाधान नहीं हो रहा है। अब महिला दिवस पर आक्रोश रैली निकाल रहे हैं।