महिला का बैग काटकर 90 हजार चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

विकासनगर । बैंक में पैसे जमा कराने गई महिला का पर्स काटकर उससे नब्बे हजार रुपये चुराने की घटना का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में अंरतराज्जीय गिरोह के दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के 62200 भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी महिलाएं मध्य प्रदेश की उठाईगिरी गैंग से हैं वह विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं करती रहती हैं। दोनों महिलाएं पीड़िता का काफी देर तक पीछा कर रही थी। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि शुक्रवार को बेबी देवी पत्नी अजब सिंह निवासी ढकरानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि पांच मार्च को वह सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने एसबीआई बैंक हरबर्टपुर से एक लाख रुपये निकाले जिसमें से दस हजार रुपये उसने किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वह पर्स में नब्बे हजार रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक कोर्ट रोड जमा कराने गई। वहां किसी ने उनका पर्स काटकर उससे नब्बे हजार रुपये निकाल लिए। बताया कि तहरीर पर थाना विकासनगर में तत्काल अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने एसबीआई बैंक हरबर्टपुर के कैमरे चैक किए तो शिकायतकर्ता 11:25 से 11: 35 बजे के मध्य कैश काउंटर पर खड़ी दिखाई दी। इस दौरान संदिग्ध महिलाएं बैंक में एंट्री कर बैंक में बैठतीं दिखाई दीं। शिकायतकर्ता बैंक में ही पैसे निकालते और गिनते हुए भी दिखाई दी। बताया कि दोनों संदिग्ध महिलाएं पीड़िता को देखकर बैंक के बाहर आ गई और उसका इंतजार करती दिखाई दी। इसके बाद संदिग्ध महिलाएं पीड़िता का पीछा करते हुई दिखाई दी। जब पीएनबी बैंक कोर्ट
रोड हरबर्टपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तो करीब सवा बारह बजे दो संदिग्ध महिलाएं पीड़ित महिला का पीछा करते हुए बैंक के अंदर आती दिखाईं दीं। इसके बाद वह पीड़िता के पीछे खड़ी हो गईं। इसमें एक लंबे कद की महिला और एक छोटी कद की महिला थीं। इसके बाद लंबे कद की महिला ने अपने दाहिने हाथ से पीड़िता के बैग को काटा और तेजी से बैंक से बाहर आ गईं। बताया कि बैंकों के सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध किसी भी बैंक कर्मचारी से बात करते नहीं दिखाई दीं। बताया कि संदिग्ध प्रतीक होने पर दोनों महिलाओं उनके फोटो को विभिन्न ग्रुपों में साझा किया गया। जिससे पता चला कि दोनों मध्य प्रदेश की उठाईगिरी गैंस से हैं। जो देश में जगह-जगह जाकर घटनाएं करती हैं। बताया
कि पुलिस टीम के लगातार प्रयास के बाद मुखबिरों से सूचना मिली की दो महिलाएं त्यागी फार्म से हरिपुर की तरफ जा रही हैं। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगी। जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान रेनू बाई पत्नी प्रमोद निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा पचोर राजगढ़ मध्य प्रदेश व काली बाई पत्नी शक्ति सिंह निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा पचोर राजगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई। दोनों के कब्जे से चोरी के 62200 रुपये भी बरामद कर लिए। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।