December 23, 2024

मुख्य विकास अधिकारी ने ली कार्यदायी संस्थाओं की बैठक

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) -मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी को निर्देश दिये है कि जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उन निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ करते हुए शीघ्रता से संबंधित विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें ताकि उन योजनाओ ंका लाभ आम जन मानस को मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जिला योजना के अन्तर्गत सभी विभागों को अंतिम किस्त निर्गत कर दी गयी है, तथा जिन निर्माण कार्यों के लिए कोटेशन एवं टैण्डर प्रक्रिया की जानी है उन कार्यों के लिए तत्काल टैण्डर एवं कोटेशन आमंत्रित करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्रता से धरातल पर कार्य करते हुए जारी की गयी धनराशि का उपयोग माह मार्च तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो धनराशि जिस मद के लिए जारी की गयी है उसे उसी मद में खर्च करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से यह भी जानकारी ली कि उनके द्वारा कितने पूर्ण हो चुके है, कितने कार्य गतिमान है और कितने कार्य अपूर्ण है इस सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि उनके द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में संबंधित विभाग को यह भी प्रमाण पत्र उपलबध करा दें कि जिसमें योजना प्रारम्भ होने की तिथि, योजना की धनराशि एवं कार्य पूर्ण की तिथि से अवगत कराया जाय।बैठक में रा0 निर्माण निगम अल्मोड़ा, एडीबी बागेश्वर, लघु डाल बागेश्वर, पीएमजीएसवार्इ आपदा बागेश्वर, कला संस्कृति अल्मोड़ा, क्रीड़ा बागेश्वर, पर्यटन बागेश्वर के अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने के लिए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।बैठक में जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे0सी0मण्डल, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र सिंह रावत, अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी बी0पी0मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, अधि0अभि0लोनिवि बागेश्वर संजय पाण्डेय, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी गरूड़ बी.सी.पन्त, अधि0अधि0नगरपालिका बागेश्वर राजदेव जायसी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी आदि मौजूद थे।