December 23, 2024

बागेश्वर रोजगार मेले में 2260 ने किया पंजीकरण 239 का हुआ फाईनल चयन,

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) बागेश्वर के बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर बागेश्वर में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल एवं अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास ने कहा कि जनपद बागेश्वर में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा पहली बार बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार विभिन्न कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस मेले में बड़ी संख्या में कम्पनियों द्वारा भाग लेकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे इसके लिए उन्होंने बाहर से आये कम्पनियों एवं सेवायोजन कार्यालय एवं जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना शुरू की है इस योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा स्कील देने के बाद निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर या इससे Åपर के वेतन का रोजगार उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि जनपद के बेरोजगार युवाओं/युवतियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसके लिए एक ही स्थान पर विभिन्न कम्पनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके लिए उन्होंने सभी कम्पनियों एवं जिला प्रशासन एवं सेवायोजन कार्यालय का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल ने कहा कि जनपद बागेश्वर में पहली बार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इतना बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं से कहा कि आपकों जो यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है इस अवसर का अवश्य लाभ लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा युवक एवं युवतियों को रोजगार अवसर मिले इसके लिए कौशल विकास आदि के क्षेत्र में विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद के बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो इसके लिए जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसके लिए उन्होंने सभी लाभार्थियों से अवसर का लाभ उठाने को कहा।
इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर सिंह बोरा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 38 विभिन्न कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया है जिसमें लगभग 2260 युवाओं एवं युवतियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है जिसमें विभिन्न कम्पनियों में 1400 रिक्तयों के लिए विभिन्न कम्पनियों ने 1214 अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण हेतु चयन किया गया तथा विभिन्न कम्पनियों में 239 अभ्यर्थियों का फार्इनल चयन किया गया तथा कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 167 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में उत्तराखण्ड राज्य के सिडकुल पन्तनगर, हरिद्वार, देहरादून, सितारगंज में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकार्इयों अपोलो होम केयर, अशोका लेलेण्ड, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, टाटा ऑटो कॉम, वार्इ0वार्इ0, प्रीकॉल, बालाजी एक्शन, स्नाइडर, टफर, हुत्तामाकी पीपीएल, ल्यूमैक्स डीके, स्पार्इसर, रिलायंस निप्पो लार्इफ इंश्योरेन्स, डीडीयूजीकेवार्इ, एसबीआर्इ लार्इफ इंश्योरेंश, आदि कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले में भाग लिया गया।
इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित युवाओं एवं युवतियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें उन्होंने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलार्इ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा, चम्पावत, विभिन्न कम्पनियों के अधिकारी/प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा एवं युवतियॉ आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाठक ने किया।