March 20, 2025

चीनियों की चहेती बनी ट्रंप की यह युवा सेक्रेटरी, जानिए आखिर क्यो फिदा हो रहे लोग


न्यूयॉर्क । अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वार थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट चीन में ऑनलाइन स्टार बन गई हैं। उनके वाइट हाउस में पत्रकारों से बहस के वीडियो चीन में खूब वायरल हो रहे है।
चीनी सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि लेविट की खूबसूरती, आत्मविश्वास और कार्यस्थल पर मजबूती से अपनी बात रखने का तरीका उन्हें प्रेरित कर रहा है। शानडोंग प्रांत की एक सोशल मीडिया यूजर झांग जियेयी ने लिखा, वह वास्तव में सुंदर, सुनहरे बालों वाली और बहुत प्रभावशाली वक्ता हैं। एक अन्य यूजर स्टीवन टियान ने कहा, वह स्मार्ट, मजबूत और ताजग़ीभरी हैं। हमें कार्यस्थल पर उनसे सीखना चाहिए कि कैसे आत्मविश्वास से अपनी बात रखें। कुछ का मानना है कि कैरोलिन चीन में आधुनिक और स्वतंत्र महिलाओं की नई छवि को दर्शाती हैं। परंपरागत रूप से चीन में महिलाओं को परिवार की देखभाल करने की भूमिका में देखा जाता था, लेकिन अब शिक्षा और आर्थिक स्वतंत्रता के बढ़ते अवसरों के कारण महिलाएं अपने करियर पर भी ध्यान दे रही हैं।